Friday, August 26, 2022

Kotdwara Digital Singing Competition



ओम शांति नमस्कार आप सभी को फिर से एक बार मैं आपसे रूबरू हो रहा हूं खास सिंगिंग कंपटीशन के बारे में बात कर रहा हूं कोटद्वार से विशेष चार स्कूल जो है हमारे साथ जुड़े हुए हैं ब्रह्मयकुमारिस ईश्वरीय विश्वविद्यालय के द्वारा उनके सौजन्य से यह कार्यक्रम हो रहा है और जिसमें 4 विद्यालय सरस्वती विद्यालय, क्रैडल विद्यालय विद्या मंदिर स्कूल और टीसीजी स्कूल यह सारे स्कूल जो है डिजिटल सिंगिंग कंपटीशन में भाग ले रहे हैं यानी इस स्कूल के बच्चे हिस्सा ले रहे है वीडियो का नीचे लिंक दिया गया है दूसरा तीसरा करके तीनो स्कूल के हमारे पास आ गया एक और स्कूल का अभी आना बाकी है बाकी आप बच्चों को जरूर सुने जो भी बच्चे की आवाज आपको अच्छी लगती है तो उसके लिए कमेंट सेशन में यूट्यूब में कमेंट सेशन है वहां अपने विचार रख सकते हैं उसका नाम टाइप कर सकते हैं जिस भी बच्चे की आवाज अच्छा हो इस से विद्यार्थी का उत्साह वर्धन होगा हम लोग उन्हें प्राथमिकता देंगे और आगे उनसे और रिकॉर्डिंग भी लेंगे

आप सभी भी इस तरह के डिजिटल काम्पिटिशन अपने स्थान पर रख सकते हैं आपके इंटर स्कूल कॉलेज काम्पिटिशन हमारे साथ मिलकर रेडियो मधुबन के साथ मिलकर कर सकते हैं बच्चों का औडियो वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया जाएगा और साथ मैं रेडियो पर भी बोर्डकस्ट किया जाएगा उन्हें रेडियो के द्वारा प्रमोट किया जाएगा आपका और बच्चे का दोनों का नाम होगा रेडियो मधुबन 90.4 एफएम का टैलेंट हंट प्रोग्राम है तो बच्चों को हम लोग इस तरह के अलग-अलग एक्टिविटीज में उनके साथ जोड़ते हैं ताकि बच्चों का होलिस्टिक हेल्थ इम्प्रूव हो सकते और उसके अंदर के स्किल्स भी डिवेलप हो सकते सभी स्किल्स है चाहे नृत्य हो डांस शो गीत गुनगुनाना हो या भाषण करना हो अलग-अलग एक्टिविटीज के माध्यम से किया जाता है उनके स्किल्स को उनके टैलेंट को एक मंच प्रदान करने का यह कार्य रेडियो मधुबन पिछले 10 सालों से कर रहा है तो मैं चाहूंगा कि आप इसमें जरूर भाग ले जो बच्चे हमारे साथ जुड़े हैं उनका यूट्यूब पर वीडियो देख सकते है और आप दो-तीन शब्द प्यार के कमेंट करें उनके नाम से तो विद्यार्थी को बहुत अच्छा लगेगा और उनका उत्साह उमंग बना रहेगा अच्छा आप सब को बहुत बहुत शुबकामन्ये फिर मिलते हैं अगले कड़ी में बने रहो हमारे साथ नमस्ते आपका दिन शुभ रहे ॐ शांति


Digital Singing Competition-1 Kotdwara 


Digital Singing Competition -2 Kotdwara


Digital Singing Competition -3 Kotdwara


ॐ शांति नमस्कार भी बहनों आज एक और कॉलेज के बच्चों का रिकॉर्डिंग ओपन राउन्ड  का या गया है सरकारी इन्टर कॉलेज कोटद्वारा का जरूर देखे और अपनी प्रतिक्रिया दे सुक्रिया .

Digital Singing Competition - 4 Kotdwara










No comments:

Post a Comment