ओम शांति नमस्ते आप सभी का फिर से एक बार स्वागत करता हूं बातें मुलाकाते कार्यक्रम में आज मेरी मुलाकात दो और विशेष लोगों से हुई जो आम लोगों की तरह ही है लेकिन थोड़ा हटके यूनिक काम किया है जिसकी वजह से उन्हें याद करना चाहिए उनसे हमें कुछ सीखना चाहिए तो बात यह है कि इनका 3 साल का बच्चा है जिसका नाम है सक्षम ठाकुर और आप सागर ठाकुर और स्नेह ठाकुर उनके माता पिता है जिन से मेरी बातचीत हुई अच्छा लग रहा है उन से बातचीत करते हुए क्योंकि स्नेहा ठाकुर जो है एक परेंटिंग कोच है परेंट्स कैसे अपना और उनके बच्चों का ख्याल रख सकते हैं इस विषय को लेकर वो ट्रैनिंग देती है और सागर ठाकुर जो सक्षम के पिता है हेल्थ कोच है और पिछले काफी लंबे समय से आप हेल्थ के बारे में हेल्थ फिटनेस के बारे में ट्रैनिंग लोगों को दे रहे है जाहिर है कि दोनों का लक्षय हेल्दी फैमिली अच्छी फैमिली खुशहाल हो इसको ज्यादा प्राथमिकता देते हैं तो जब उनके घर एक नया मेहमान सक्षम के आने से पहले ही इनकी तयारी सुरू की गर्भसंस्कार का जिसके बारे मैं उन्होंने हमे बताया और जिसका जिक्र महाभारत में भी अभिमन्यु की कहानी है हम सभी को पता है बिल्कुल गर्भ में जब बच्चा आता है फील होता है तब हम ख़ुशी सभी के साथ शेयर करते हैं और फिर तब से सब का विचार शुरू हो जाते है अब या पर सागर और स्नेह दोनों ने रो ज सुबह अपने बच्चे के लिए पॉजिटिव थॉट्स देना शुरू कर दिया सुबह 2:00 से 4:00 इसको कहते हैं ब्रह्म मुहूर्त इस समय जो भी आप विचार करते है वो साकार होता है और सागर और स्नेह जब इस तरह मेडिटेशन रोज करते समय उनको रोज औटोमेटिक सक्षम भी खुद पेट ही हलचल सुरू हो जाता था ये स्नेह का खुद का अनुभव जो उन्होंने बताया की एक भी रोज मेडिटेशन सुबह ब्रह्म मुहूर्त कभी मिस नहीं हुआ क्यूँ की सक्षम खुद उस समय हलचल करता और स्नेह जी को उठाना ही होता था इस तरह ये लगातार चलता रहा और सक्षम का जनम हुआ, सक्षम का जन्म होने के बाद बहुत सारी चीजें उन्हें देखने को मिल रहा है सक्षम में अब 3:30 साल में ही उन्होंने तो रिकॉर्ड कायम किया है सागर कहते है मेरा कल जाना चाहता है के रूप में जाना जाता है जाना जाता है क्योंकि सक्षम जो है सभी बच्चों से थोड़ा अलग है और 8 महीने के बाद ही अपना सफाई का ध्यान खुद रखने लगा किताबों से बड़ा प्यार है और बड़ी किताब खास करके वो अपने साथ रखता है और गाड़ियों का बड़ा शौक है सक्षम को खिलौने में सिर्फ गड़िया पसंद है और अभी तक 200 से अधिक गाड़ियां जो है कालेक्ट किया है और हर गाड़ी का नाम उसका काम भी मालूम है उसे अगर आप कोई भी कार वाला खिलौना उठा देंगे और उसको बताएंगे तो तुरंत वह नाम भी बताएगा और उसका काम भी बताएगा इस पर omg बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज है और साथ ही साथ स्नेहा ठाकुर यह कहते हैं कि हमें ऐसा कभी भी नहीं लगा कि हमारे घर में कोई बच्चा आया है हमे तो लगता है कि वह हमें कुछ सिखाने आया है इतना सफाई का ध्यान रखता है कभी किसी चीज की जिद नहीं की सागर उनके पिता का भी यही कहना है हमें यह एहसास नहीं हुआ कि हमारे घर कोई बच्चा है हम ही बच्चे से काफी कुछ सीख रहे हैं और खुशी इस बात की यही की ब्रह्मयकुमारिस का लाइफ स्टाइल फॉलो कर रहे है उसका ही ये रिजल्ट है
इन सारी बातों को देखकर सागर के पिता एक हेल्प कोच है तो एक कोर्स डिजाइन कर रहे है ताकि इसका लाभ सभी को मिले जिसमें चार अलग-अलग चैप्टर होंगे और जिसके माध्यम से हमें एक डिवाइन चाइल्ड को जन्म दे सकते हैं कांसेप्ट बड़ा अच्छा लगा मुझे और मैं चाहूंगा कि आप भी इसे जरूर सुने मैं नीचे यूट्यूब लिंक दे रहा हूँ जिससे वीडियो भी देख सकते हैं हमने 2 एपिसोड उनके रिकॉर्ड किया है तो मैं चाहूँगा कि आप एक एक करके दोनों एपिसोड को देख सकते हैं और आने वाले समय के लिए मुझे लगता है कि यह बहुत जरूरी है जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है तो हमें डिवाइन बच्चों की इस संसार में जरूरत है आप भी इस पर विचार करें फिर मिलते हैं एक नए एपिसोड में बने रही है हमारे साथ नमस्ते ओम शांति
Video Online Talk show on saksham -1
Video Clip of Saksham and Sagar & Sneha -2
No comments:
Post a Comment