Monday, October 17, 2022

"Voice of Kotdwar" A event of Singing in Uttrakhand

  Voice of Kotdwar (Singing Event)

ॐ शांति

आपको बताते हुवे ख़ुशी हो रहा है कोटद्वार में पहली बार एक गायन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया जिसका नाम है वौइस् ऑफ़ कोटद्वार
ये आयोजन ब्रह्माकुमारीज़ कोटद्वार और माउंट अबू का रेडियो मधुबन 9। ४फम का सहयोग से किया गया जिस में खुल चल स्कूल के बच्चों ने भाग लिया एक महीने से सभी स्कूल के बच्चों का ऑडिशन राउंड ऑनलाइन पुरे किये गए और फिर संगीत के विशेषज्ञ के निर्णायक के मार्गदर्शन से फिनाले राउंड में १६ बच्चों का चैन किया गया और उनका फिनाले राउंड वॉइस ऑफ़ कोटद्वार का ब्रह्माकुमारीज़ कोटद्वार के सेवा केंद्र पर किया गया जिस में TCG  स्कूल के ४ बच्चे और cradil स्कूल के ३ बच्चों सरस्वती विद्या मंदिर से १ बच्चे ने और सरकारी कॉलेज के २ बच्चों ने भाग लिए और तीन घंटे के इस प्रतिस्पर्धा में TCG और Cradil  के बच्चों ने अच्छा परफॉर्म किया और Cradil स्कूल ने अंश को और प्रतीक्षा TCG की विद्यार्थी को कसैलाशन प्राइज मिला और TCG स्कूल के सलोनी को तीसरा पोजीशन और वेदांत को दूसरा पोजीशन और हार्दिक को मिला पहला पोजीशन और हार्दिक को वॉइस ऑफ़ कोटद्वार का ट्रॉफी और सर्टिफिकेट दे कर सम्मानित किया गया इस समय पर सभी म्यूजिक टीचर्स रविंद्र जी , अनूप जी , विमलेश जी  माउंट अबू के भानु प्रसाद, आर जे रमेश रेडियो मधुबन और कोटद्वार की मुख्य दीदी ज्योति जी और मीडिया से सूरज जी, अंजू जी और राहुल जी के साथ कुछ टीचर्स भी अपने बच्चों को आशीर्वाद भी दिया ज्योति दीदी ने बच्चों को सुभकामना देते हुवे राजयोग के बारे बताया और सभी सेवा केंद्र पर आकर निशुल्क सीखें  शाम जैसा आपको समय मिले अंत में म्यूजिक टीचर्स और वह के निवासी ज्योति दीदी को विनती किया की ऐसे प्रोग्राम बार बार करते रहे ताकि बच्चों में संगीत और जीवन मूल्य जीवित रहे ॐ शांति 


No comments:

Post a Comment