Saturday, September 13, 2025

दक्षिण दिल्ली मोतीबाग में ट्राई का जागृति कार्यक्रम

 दिल्ली :  12-09-2025 टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया द्वारा सारे भारत में समय प्रति समय ग्राहक हित तथा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होता है अब दिल्ली में भी यह जारी है । सर्वोदया सीनियर सेकंडरी स्कुल मोतीबाग टू ,नानकपुरा मे भी इसके आयोजन  में माउंट आबू से पधारे बी के सोमनाथ भाई, स्थानिक सेंटर से बी.के.ज्योत्ती बहन और विद्यार्थी सहित स्कूल का स्टाफ भी उपस्थित था।

बीके सोमनाथ ने बताया कि वर्तमान में सारा युग ही टेलीकॉम से संबंधित चल रहा है। बहुत सारे कार्यक्रम लोग घर बैठे ऑनलाइन देख रहे हैं स्कूल की पढ़ाई , क्लासेस अब ऑनलाइन हो गए हैं पैसे की लेनदेन के व्यवहार और मोबाइल के एक बटन से पूरा कार्य हो रहा है इसमें कभी-कभी सावधानियां रखनी पड़ती है अगर बच्चों के द्वारा एक गलत लिंक पर बटन दब गया तो हमारे खाते का पैसा खाली हो सकता है इसलिए छोटे बच्चों से मोबाइल दूर ही रखें कोइ भी अनजान साईट की लिंक ओपन न करे, किसी अनजान व्यक्ती को अपनी पर्सनल बाते न बताये तथा उन्हें ओटीपी नंबर न दे, मोबाइल के अधिक यूज से होनेवाले नुकसान के साथ बहुत सारी सावधानिया बी.के.सोमनाथ भाई ने विद्यार्थी यों को दी। भारत सरकार के ट्राई के द्वारा ग्राहकों को समय प्रति समय नई-नई सेवाओं से अवगत कराया जाता है। दूरसंचार सेवाओं को नियमित करने, विवादों पर निर्णय लेने ,अपीलों का निपटान करने दूरसंचार के सेवाओं सेवा प्रदाताओं और उपभोक्ता के हितों की रक्षा के लिए ट्राई कार्य करता है। इस कार्यक्रम में बी.के. ज्योती बहन ने ब्रह्माकुमारीज विद्यालय की सेवाओसे अवगत कराया, कुछ मन की एकसरसाइज भी की तथा बच्चोके मानसिक विकास के हेतु विनामुल्य राजयोग मेडिटेशन लाभ लेने के लिए स्थानिक सेवाकेंद्र का निमंत्रण दिया।




इस तरह का कार्यक्रम आर के पुरम सेंटर में भी हुआ इसमें सेवाकेंद्र संचालिका अनिता दीदी तथा बहुसंख्या में ब्रह्माकुमार भाई , बहने उपस्थित थे अनिता दीदी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का आभार व्यक्त किया।



Friday, September 12, 2025

बाराँ, राजस्थान - साइबर हाइजीन पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम (TRAI)

 




बाराँराजस्थान – 11-09-2025 डिजिटल युग में बढ़ते साइबर खतरों के बीच साइबर हाइजीन पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ब्रिलियंट स्कूल और बीके सेंटर पर संपन्न हुआ, जिसमें ब्रह्माकुमारीज़ के वरिष्ठ वक्ता बीके सोमनाथ ने विद्यार्थियों एवं महिलाओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम में साइबर सुरक्षा, डिजिटल उपकरणों का सुरक्षित उपयोग, पासवर्ड सुरक्षा, सोशल मीडिया पर सावधानियां, और ऑनलाइन ठगी से बचाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। बीके सोमनाथ ने कहा कि “डिजिटल तकनीक जीवन को आसान बनाती है, लेकिन जागरूकता और सावधानी ही हमें सुरक्षित रख सकती है।”

📌 ब्रिलियंट स्कूल में आयोजित सत्र से 200 से अधिक छात्रों ने लाभ लिया और इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। वहीं, बीके सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी करते हुए साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को समझा।

यह पूरा आयोजन भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के सहयोग और प्रायोजन से संपन्न हुआ।

👉 इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में डिजिटल साक्षरता और सुरक्षित इंटरनेट उपयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।