उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग हुए लाभान्वित
चंडीगढ़, 18 सितम्बर 2025।
दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) के तत्वावधान में चंडीगढ़ सेक्टर-46B में एक विशेष उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 100 से अधिक भाई-बहनों ने भाग लेकर दूरसंचार सेवाओं, साइबर सुरक्षा तथा उपभोक्ता अधिकारों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। विशेषज्ञों ने बताया कि किस प्रकार उपभोक्ता स्पैम कॉल्स, फर्जी मैसेज और ऑनलाइन ठगी से बच सकते हैं तथा समस्या आने पर अपनी शिकायतों को सही मंच तक पहुँचा सकते हैं।
इसी दिन, यह कार्यक्रम सरकारी कॉलेज चंडीगढ़ में भी आयोजित किया गया। यहाँ करीब 90 से 100 छात्रों ने भाग लिया और डिजिटल युग में सुरक्षित मोबाइल व इंटरनेट उपयोग से संबंधित सुझावों का लाभ उठाया। कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों को इस प्रकार की जानकारी से जोड़ने को सराहनीय कदम बताया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को डिजिटल सेवाओं के सुरक्षित और जिम्मेदार उपयोग के लिए जागरूक करना था। प्रतिभागियों ने इस पहल को अत्यंत उपयोगी बताते हुए TRAI और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment