ह्म ह्म्म्म्मम ह्म्म्म्मम ह्म्म्म्म
आआ आआ आआ एयाया
हूओ ऊऊ आआ आआआअ
ह्म ह्म
जीत जाएँगे हम-2
तू अगर संग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
जीत जाएँगे हम-2
तू अगर संग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
तूने ही सजाए हैं मेरे होटो पे ये गीत-2
तेरी प्रीत से मेरे जीवन मे बिखरा संगीत
मेरा सब कुछ तेरी दें है मेरे मान के मीट
मई हूँ एक तस्वीर तू मेरा रूप रंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
हौसला ना छोड़ कर सामना जहाँ का-2
वो बदल रहा है देख
रंग आसमान का-2
ये शिकस्त का नही ये फ़तेह का रंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नयी जंग है-2
रोज़ कहाँ ढूँढेगे सूरज चाँद सितारों को-2
आग लगा कर हम रोशन कर लेंगे आँधियारों को-2
घूम नही जब तलाक़ दिल मे ये उमंग है
ज़िंदगी हर कदम एक नई जंग है-2
जीत जाएँगे हम-2 तू अगर संग है
ज़िंदगी ह्म हर कदम
ह्म एक नई ह्म जंग है ह्म-
RJ Ramesh @RadioMadhuban | Inspiring Stories, Interviews & Ghazal Sessions Explore the inspiring journey of RJ Ramesh, the soulful voice behind Radio Madhuban 90.4 FM. Dive into heart-touching interviews, musical evenings, and stories from shows like 'Baatein Mulakatein' and 'Rubaroo'.
Friday, January 25, 2013
Jeet Jayenge Hum....Hindi Lyrics in hindi
Life is a Dance
Ye safer Bahut hai kattin Magar....Hindi lyrics in hindi
दिल ना उम्मीद तो नही, नाकाम ही तो है
लंबी है गम की शाम, मगर शाम ही तो है
ये सफ़र बहुत है कठिन मगर
ना उदास हो मेरे हमसफ़र
1) ये सितम की रात है ढालने को
है अंधेरा गम का पिघलने को
ज़रा देर इस मे लगे अगर, ना उदास
2) नही रहनेवाली ये मुश्किले
ये है अगले मोड़ पे मज़िले
मेरी बात का तू यकीन कर, ना उदास
3) कभी ढूँढ लेगा ये कारवा
वो ना_ई ज़मीन नया आसमान
जिसे ढूँढती है तेरी नज़र, ना उदास
Thursday, January 24, 2013
Wednesday, January 23, 2013
Sochna kya jo bhi hoga Dekha jayega Hindi Lyrics in hindi
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा
जो होना होगा होगा वोही सोचके तू क्या पाएगा
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा
साथ है हम सब इससे बड़ी क्या खुशी - 2
थोड़ा मुस्कुराव थोड़ा गुनगुनाओ इसीका है नाम जिंदगी
साथ है हम सब इससे बड़ी क्या खुशी
कोई ना जाने कब आ जाए घड़ी बिछड़ जाने की
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा
वो है इंसान हस्ते गाते जो जिए - 2
जिंदगी सलामत प्यार की है कीमत और हमे क्या चाहिए
वो है इंसान हस्ते गाते जो जिए
सहरो मे चमन पतजर मे बाहर होती है उसके लिए
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा
जो होना होगा होगा वोही सोचके तू क्या पाएगा
ललालाला ..............................................
फ़रिश्ता
आसमान से आया फ़रिश्ता, प्यार का सबक सिखलाने.........................................
वह फरिस्ता है...उसे जाने दो------
ऊपर नभ में उसे निहारना भी नहीं--
ऊपर देख उसे पुकारना भी नहीं-----
वह जा रहा है---उसे जानें दो.........
वह फरिस्ता है...उसे जानें दो
वह साथ था पर कभीं देखा नहीं
वह अंदर धड़कता था पर कभीं सुना नहीं
वह चलाता था उस ओर मैं चला नहीँ.....
वह फरिस्ता है .....उसे जानें दो
मैं उससे था पर कभीं सोचा नहीं
वह हसाता भी था पर मैं हँसा नहीं
वह चाहता है नभ की सरहद पार करना...उसे करनें दो
वह फरिस्ता है.....उसे जानें दो
वह साथ-साथ था मुझे लेजानेंको
मैं विकारों में फसता चला गया
आज धरा पर गिरा पडा हूँ...पड़े रहनें दो
वह फरिस्ता है....उसे जानें दो
मैं वह न था वह मैं न था
मैं वासना वह प्यार था
वह अपनें परम प्यार से मिलना चाहता है....मिलनें दो
वह फरिस्ता है....उसे जानें दो
मैं भावों में डूबा वह भावातीत है
मैं गुणों में उलझा वह उस पार है
मैं विकारों में अटका वह निर्विकार है
वह फरिस्ता है उसे जानें दो...............
ऊपर नभ में उसे निहारना भी नहीं--
ऊपर देख उसे पुकारना भी नहीं-----
वह जा रहा है---उसे जानें दो.........
वह फरिस्ता है...उसे जानें दो
वह साथ था पर कभीं देखा नहीं
वह अंदर धड़कता था पर कभीं सुना नहीं
वह चलाता था उस ओर मैं चला नहीँ.....
वह फरिस्ता है .....उसे जानें दो
मैं उससे था पर कभीं सोचा नहीं
वह हसाता भी था पर मैं हँसा नहीं
वह चाहता है नभ की सरहद पार करना...उसे करनें दो
वह फरिस्ता है.....उसे जानें दो
वह साथ-साथ था मुझे लेजानेंको
मैं विकारों में फसता चला गया
आज धरा पर गिरा पडा हूँ...पड़े रहनें दो
वह फरिस्ता है....उसे जानें दो
मैं वह न था वह मैं न था
मैं वासना वह प्यार था
वह अपनें परम प्यार से मिलना चाहता है....मिलनें दो
वह फरिस्ता है....उसे जानें दो
मैं भावों में डूबा वह भावातीत है
मैं गुणों में उलझा वह उस पार है
मैं विकारों में अटका वह निर्विकार है
वह फरिस्ता है उसे जानें दो...............
Jeevan Se Na Har Vo Jeene Wale_Hindi Lyrics in Hindi
(जिन ना जिन जिन जिन ना रा..) - 2
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला
(जीवन से ना हार ओ जीनेवाले) - 2
बात मेरी तू मान अरे मतवाले..
हर गम को तूअपना कर, दिल का दर्द छुपा कर,
बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तू मान अरे मतवाले.
(जिन ना जिन जिन जिन ना रा..) - 2
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला
(सुख दुख है जीवन के दो पैराहे.
धूप कभी तो कभी घनेरा साए) - 2
जो सूरज आँधियारे मे खो जाए,
वोही लौटकर नया सवेरा लाए..,
तू बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तो मान अरे मतवाले.
(बहती नादिया तुझ को याद दिलाए,
समय जो जाए कभी लौट ना आए) - 2
दीप तो वो जो हवा मे जलता जाए..,
खुदको जलाकर जाग को राह दिखाए...
तू बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तू मान अरे मतवाले..
हर गुम को तू अपना कर, दिल का दर्द छुपा कर,
बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
(जिन ना जिन जिन जिन ना रा..) - 2
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला
(जीवन से ना हार ओ जीनेवाले) - 2
बात मेरी तू मान अरे मतवाले..
हर गम को तूअपना कर, दिल का दर्द छुपा कर,
बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तू मान अरे मतवाले.
(जिन ना जिन जिन जिन ना रा..) - 2
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला
(सुख दुख है जीवन के दो पैराहे.
धूप कभी तो कभी घनेरा साए) - 2
जो सूरज आँधियारे मे खो जाए,
वोही लौटकर नया सवेरा लाए..,
तू बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तो मान अरे मतवाले.
(बहती नादिया तुझ को याद दिलाए,
समय जो जाए कभी लौट ना आए) - 2
दीप तो वो जो हवा मे जलता जाए..,
खुदको जलाकर जाग को राह दिखाए...
तू बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तू मान अरे मतवाले..
हर गुम को तू अपना कर, दिल का दर्द छुपा कर,
बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
(जिन ना जिन जिन जिन ना रा..) - 2
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला
Subscribe to:
Posts (Atom)