Friday, January 25, 2013

Life is a Dance

Life is a dance and when you start dancing  it gives you joy and create a positive energy so get a chance to dance..  i have an idea even though u can not dance but please see the people who are dancing it will help you..and make u recharge..with positive energy........o.k  wah ...wah.... say wah wah and go to your job it will make some thing fresh feeling at work..and your group will cooperate you with heart......and you will also enjoy some magic is working beyond the word wah wah appreciate everyone by wah wah  ......it works.......

Ye safer Bahut hai kattin Magar....Hindi lyrics in hindi


दिल ना उम्मीद तो नही, नाकाम ही तो है
लंबी है गम की शाम, मगर शाम ही तो है

ये सफ़र बहुत है कठिन मगर
ना उदास हो मेरे हमसफ़र

1) ये सितम की रात है ढालने को
है अंधेरा गम का पिघलने को
ज़रा देर इस मे लगे अगर, ना उदास 

2) नही रहनेवाली ये मुश्किले
ये है अगले मोड़ पे मज़िले
मेरी बात का तू यकीन कर, ना उदास 

3) कभी ढूँढ लेगा ये कारवा
वो ना_ई ज़मीन नया आसमान
जिसे ढूँढती है तेरी नज़र, ना उदास 

Wednesday, January 23, 2013

Sochna kya jo bhi hoga Dekha jayega Hindi Lyrics in hindi


सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा
जो होना होगा होगा वोही सोचके तू क्या पाएगा
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा

साथ है हम सब इससे बड़ी क्या खुशी - 2
थोड़ा मुस्कुराव थोड़ा गुनगुनाओ इसीका है नाम जिंदगी
साथ है हम सब इससे बड़ी क्या खुशी
कोई ना जाने कब आ जाए घड़ी बिछड़ जाने की
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा

वो है इंसान हस्ते गाते जो जिए - 2
जिंदगी सलामत प्यार की है कीमत और हमे क्या चाहिए
वो है इंसान हस्ते गाते जो जिए
सहरो मे चमन पतजर मे बाहर होती है उसके लिए
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा - 2
कल के लिए आज को ना खोना आज ये ना कल आएगा
सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा
जो होना होगा होगा वोही सोचके तू क्या पाएगा
ललालाला  ..............................................

फ़रिश्ता

आसमान से आया फ़रिश्ता, प्यार का सबक सिखलाने.........................................
वह फरिस्ता है...उसे जाने दो------
ऊपर नभ में उसे निहारना भी नहीं--
ऊपर देख उसे पुकारना भी नहीं-----
वह जा रहा है---उसे जानें दो.........
वह फरिस्ता है...उसे जानें दो
वह साथ था पर कभीं देखा नहीं
वह अंदर धड़कता था पर कभीं सुना नहीं
वह चलाता था उस ओर मैं चला नहीँ.....
वह फरिस्ता है .....उसे जानें दो
मैं उससे था पर कभीं सोचा नहीं
वह हसाता भी था पर मैं हँसा नहीं
वह चाहता है नभ की सरहद पार करना...उसे करनें दो
वह फरिस्ता है.....उसे जानें दो
वह साथ-साथ था मुझे लेजानेंको
मैं विकारों में फसता चला गया
आज धरा पर गिरा पडा हूँ...पड़े रहनें दो
वह फरिस्ता है....उसे जानें दो
मैं वह न था वह मैं न था
मैं वासना वह प्यार था
वह अपनें परम प्यार से मिलना चाहता है....मिलनें दो
वह फरिस्ता है....उसे जानें दो
मैं भावों में डूबा वह भावातीत है
मैं गुणों में उलझा वह उस पार है
मैं विकारों में अटका वह निर्विकार है
वह फरिस्ता है उसे जानें दो...............

Jeevan Se Na Har Vo Jeene Wale_Hindi Lyrics in Hindi

(जिन ना जिन जिन जिन ना रा..) - 2
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला
(जीवन से ना हार ओ जीनेवाले) - 2
बात मेरी तू मान अरे मतवाले..
हर गम को तूअपना कर, दिल का दर्द छुपा कर,
बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तू मान अरे मतवाले.


(जिन ना जिन जिन जिन ना रा..) - 2
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला
(सुख दुख है जीवन के दो पैराहे.
धूप कभी तो कभी घनेरा साए) - 2
जो सूरज आँधियारे मे खो जाए,
वोही लौटकर नया सवेरा लाए..,
तू बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तो मान अरे मतवाले.


(बहती नादिया तुझ को याद दिलाए,
समय जो जाए कभी लौट ना आए) - 2
दीप तो वो जो हवा मे जलता जाए..,
खुदको जलाकर जाग को राह दिखाए...
तू बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...

जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
बात मेरी तू मान अरे मतवाले..
हर गुम को तू अपना कर, दिल का दर्द छुपा कर,
बढ़ता चल तू लहराकर,
दुनिया के सुख दुख को बिसरा कर...
जीवन से ना हार ओ जीनेवाले,
(जिन ना जिन जिन जिन ना रा..) - 2
साथ तेरे है ऊपर वाला वोही है तेरा रखवाला

Tuesday, January 22, 2013

Change..The Self


मेरी ज़िंदगी एक बंद किताब है,

जिसे आज तक किसी ने खोला नही,

जिसने खोला उसने पढ़ा नही,

जिसने पढ़ा वो समझा नही,

और जो समाज सका वो मिला नही…

some time the thing go against our desire and we feel that no one is concern with my life ...ya but it is also said that "As you Think you become" so if any change in  life i want than their is a way that can change  life that is only one process ... you need to change your thoughts and change your desire..  it may take sometime but it works  ......Think and make  a change....
Because everyday is changing and we are looking...Climate,Nature,Technology,Human behaviour ...etc.