RJ Ramesh @RadioMadhuban | Inspiring Stories, Interviews & Ghazal Sessions Explore the inspiring journey of RJ Ramesh, the soulful voice behind Radio Madhuban 90.4 FM. Dive into heart-touching interviews, musical evenings, and stories from shows like 'Baatein Mulakatein' and 'Rubaroo'.
Saturday, February 2, 2013
Ek Pyar Ka Nagma Hai........Hindi Lyrics
एक प्यार का नगमा है, मौजो की रवानी हैं
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी हैं
कुछ पाकर खोना है, कुछ खोकर पाना हैं
जीवन का मतलब तो, आना और जाना हैं
दो पल के जीवन से, एक उम्र चुरानी हैं
तू धार हैं नदिया की, मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है, मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है, आशाओं का पानी हैं
तूफ़ान तो आना है, आ कर चले जाना हैं
बादल हैं ये कुछ पल का, छा कर ढल जाना हैं
परछईयाँ रह जाती, रह जाती निशानी हैं
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी हैं
कुछ पाकर खोना है, कुछ खोकर पाना हैं
जीवन का मतलब तो, आना और जाना हैं
दो पल के जीवन से, एक उम्र चुरानी हैं
तू धार हैं नदिया की, मैं तेरा किनारा हूँ
तू मेरा सहारा है, मैं तेरा सहारा हूँ
आँखों में समंदर है, आशाओं का पानी हैं
तूफ़ान तो आना है, आ कर चले जाना हैं
बादल हैं ये कुछ पल का, छा कर ढल जाना हैं
परछईयाँ रह जाती, रह जाती निशानी हैं
एक प्यार का नगमा है, मौजो की रवानी हैं
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी हैं
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी हैं
Most Popular Evergreen Song
Flim - Shor
Singer - Lata & mukesh
Lyrics - Santosh Anand
Bharat Aaj Aur Bharat Kaal
BHARAT TODAY
Bharat toady is Lacking for Daimond But the Bharat is the only country which was full of Daimonds
BHARAT TOMMOROW
So No Worry Be Happy & Try to get the big pot of Daimonds First........if you deserve you will get now it is the time to achieve so be fast win win win..Game .....
hahahahhhhaaaa.......Secret of the Game is only to get Daimonds you has to clean your heart & Intellect Put all the Anger.greedy. etc(dust)out of the Mind.
Bharat toady is Lacking for Daimond But the Bharat is the only country which was full of Daimonds
BHARAT TOMMOROW
So No Worry Be Happy & Try to get the big pot of Daimonds First........if you deserve you will get now it is the time to achieve so be fast win win win..Game .....
hahahahhhhaaaa.......Secret of the Game is only to get Daimonds you has to clean your heart & Intellect Put all the Anger.greedy. etc(dust)out of the Mind.
Ye Daulat Bhi le lo.....Gazal of Jagjit Singh...Hindi
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले चीन लो मुझसे मेरी जवानी 2
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो काग़ज़ की कश्ती वो बारिश का पानी 2
मुहल्ले की सबसे निशानी पुरानी
वो बुढ़िया जिसे बच्चे कहते थे नानी
वो नानी की बातों में परियों का डेरा
वो चहरे की झुरिर्यों में सदियों का फेरा
भुलाए नही भूल सकता है कोई
वो छोटी सी रातें वो लंबी कहानी
वो काग़ज़ की कश्ती वो बारिश का पानी 2
कड़ी धूप में अपने घर से निकलना
वो चिड़िया वो बुलबुल वो तितली पकड़ना
वो गुड़िया की शादी में लड़ना झगड़ना
वो जुलो से गिरना वो गिर के संभालना
वो पीपल के छललो के प्यारे से तोहफे 2
वो टूटती हुई चूड़ियो की निशानी
वो काग़ज़ की कश्ती वो बारिश का पानी 2
कभी रेत के उँचे टिलों पे जाना 2
घरौंदे बनाना बनाके मिटाना
वो मासूम चाहत की तस्वीर अपनी
वो कब्बो खिलौनों की जागीर अपनी
ना दुनिया का गम था ना रिश्तों के बंधन 2
बड़ी खूबसूरत थी वो ज़िंदगानी 2
वो काग़ज़ की कश्ती वो बारिश का पानी 2
ये दौलत भी ले लो, ये शोहरत भी ले लो
भले चीन लो मुझसे मेरी जवानी
मगर मुझको लौटा दो बचपन का सावन
वो काग़ज़ की कश्ती वो बारिश का पानी 2
Gazal _Jagjit Singh
Friday, February 1, 2013
Zindagi Pyar Ka Geet Hai...Hindi Lyrics in Hindi
(ज़िंदगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा) -2
ज़िंदगी गम का सागर भी है
हँसके उस पार जाना पड़ेगा
जिस का जितना हो आँचल यहाँ पर
उस को सौगात उतनी मिलेगी
ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला ला ला ला ला~
जिस का जितना हो आँचल यहाँ पर
उस को सौगात उतनी मिलेगी
फूल जीवन में गर ना खिले तो
काँटों से भी निभाना पड़ेगा
ज़िंदगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
है अगर दूर मंज़िल तो क्या
रास्ता भी हैं मुश्किल तो क्या
ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला ला ला ला ला~
है अगर दूर मंज़िल तो क्या
रास्ता भी हैं मुश्किल तो क्या
रात तारों भारी ना मिले तो
दिल का दीपक जलाना पड़ेगा
ज़िंदगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िंदगी एक पहेली भी है
सुख दुख की सहेली भी है
ला ला ला, ला ला ला, ला ला ला ला ला ला ला~
ज़िंदगी एक पहेली भी है
सुख दुख की सहेली भी है
ज़िंदगी एक वचन भी तो है
जिसे सब को निभाना पड़ेगा
ज़िंदगी प्यार का गीत है
इसे हर दिल को गाना पड़ेगा
ज़िंदगी गम का सागर भी है
हँसके उस पार जाना पड़ेगा
Most Popular Song..
Flim-Souten 1983
Singer - Lata & Kishore
Video I Love.....
So Think deeply i know we are in problem but we are the only solution for the coming time............
My India Powerful & Peaceful India
Genius & Unique from all......
Thursday, January 31, 2013
Marbles Mine_Akrabatta Near Abu Road_Rajasthan
Thirty Years Back the Marbles were used only by the selected rich people.......But today the things are different most of the people are using marbles and the manufacturing of marbles also changed last thirty years back to cut or to make a size or design it has take so much time and many people helps for and example to cut it take eight hour and to load it again eight hour one peace but today in one hour everything is happening....with the help of technology and by Machines in Machines also Cranes and others things we as to buy from Italy ..Germany...etc but today India is also manufacturing the same so the cost of Machines as been economic today.......and the use of Marbles is Increased heavy ....The variety of Marble as been improved and in various colours ..such as white.Green.Black.Brown...etc one thing is i talk to Rajendra prasad of udaipur he said from Thirty years i am in Marbles mine world and worked in India & also in Dubai and as well as in German........Thirty Year back my pay for one Day was only twenty rupees and today i get eight hundred per day........
Subscribe to:
Posts (Atom)