Tuesday, October 22, 2013

‘कैरियर’ - कॉल सेंटर

सही रास्ता चुनें हम तभी कुछ हासिल करते हैं, जब एक टारगेट बनाकर उसी ओर चलते रहते हैं। ऐसा करने से हमें सक्सेस मिलती है, लोग हमारी तारीफ करते हैं। हमारी कामयाबी का गुणगान भी करते हैं। आज जब कैरियर की दुनिया में एक नहीं, अनेकानेक संभावनाएं सामने हैं, तब भी अधिकांश छात्रों के माता-पिता उनके भविष्य को सजाने-संवारने का एकमात्र रास्ता उच्च शिक्षा ही मानते हैं तथा उसका केन्द्र कालेज या विश्वविद्यालय को। अपने बच्चो के भोजन, कपडे़ अथवा घूमने-फिरने के शौक पर भले ही वे किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाते हों, कैरियर के चुनाव में किसी भी तरह की स्वतंत्रता देना उन्हें नागवार गुजरने लगता है या वे फिर इसे उचित भी नहीं समझते।  ऐसे समय में आपकी सहायता  के लिए ये इंटरव्यू
आपके काम आ सकता है। कॉल सेंटर पर किस तरह के जॉब मिलते है उसे कैसे प्राप्त कर सकते है ये जानने
के लिए  सुने पूरा ऑडियो। … बेस्ट ऑफ़ लक।

Sunday, October 20, 2013

Sangeet Ki Duniya

संगीत जीवन का एक हिस्सा है किसी ने कहा है संगीत है तो जीवन है अगर संगीत नहीं तो जीवन नहीं
संगीत के बिना जीवन नीरस है आज हर कोई म्यूजिक सुनना पसंद करता है पर संगीत का ज्ञान से परिचित नहीं है इस लिए संगीत है पर संगीत माय जीवन नहीं एक शोकियना अनंदाज से लोग सुनते है संगीत की आज अगर  परिभाषा देखे तो बहुत सारी बाते आएगी पर मूल में भारत ही एक ऐसा देश होगा जहा संगीत का ज्ञान अभी भी है.। क्लासिकल गीत आज भी लोग सुनते है और संगीत की पढाई आज भी लोग पढ़ते है। शास्त्रों में संगीत से जुडी बहुत सी कहानिया है जो आज भी सुनते है तो एक अनोखा अनुभव करते है।

Friday, October 11, 2013

Meditation Technics....

 

               
             
         
 

 The universe is full of energy but to receive the same energy you need the knowledge of self and to get the self knowledge you have to spend some time for self for this we has to make commitment with self then only we can do... once you get the time for self realization than slowly you will reach towards the destiny. 
and one day you will experience the energy which is recharging you...a peaceful moments a joyful moments a powerful moments..........there are no words to express it...


Thursday, October 10, 2013

The Poems I Like......Most

 
 
लहरें आती जाती रहती, तू बस बहते जाना.
आंधी जो आये तो तू , बन पर्वत टकरा जाना
सागर जो आये तो, बन कश्ती तू अड़ जाना
काँटों के पथ को राही, फूल समझ बढ़ते जाना
अंधियारी राहों में तू, बन दीपक जलते जाना
तू ना कहीं बुझ जाना.
लहरें आती जाती रहती, तू बस बहते जाना.
पूर्वा भी आएगी, मस्ती भी छाएगी
तेरे ख्वाबों को पूरा करने, मंजिल तुझे बुलाएगी
तेरे साहस और हिम्मत से, सब सपने सच हो जायेंगें 
जमीं, आसमां और फिज़ा, तेरी जीत का जश्न मनायेंगें.
तू बस जीत का गीत सुनाना
लहरें आती जाती रहती, तू बस बहते जाना.
 
 

" खुद के लिए समय जरुर दे "







जीवन में हम सब बिजी जरुर है पर सरे कार्य करते हुवे भी हमको अपने लिए समय देना होगा . ऐसा करने से हम अपने आप को ही सुख दे साकेंगे और जो  सुखी है वाही दूसरो को सुख दे सकता है  एक और बात ये भी हो सकता है हमको  कुछ नया सोचने का भी मोखा मिलेंगा और अच्छा करने की एनर्जी भी मिलेंगी। 
                     
                           इस लिए खुद को पुरे दिन में थोडा समय जरुर दे सुना है जो अपने लिए समय देता है  वाही दूसरो को भी समय दे सकता है। …

Monday, October 7, 2013

Shantidoot Yuva Cycle Yatra-2013


                    

om shanti  It was a pleasure to be a part of shantidoot yuva cycle yatra 2013 it was a mission to establish a 
Dream of glorious India  in all youth whoever come across. awareness is the first step for working together.
So come together and start working for Glorious  India.



            



Shantidoot Yuva Cycle Yatra-2013


मुझे ख़ुशी है की  शांतिदूत युवा साइकिल यात्रा २०१३  (आबू रोड से भीनमाल)  में जाने का चान्स  मिला
 साइकिल यात्रा का नाम सुना कर ही में मनो मन अपने को तयार कर लिया था पर दिल में ये भी था की कैसे सेवा होगा और साइकिल चलने का आदत तो कम था पर मन में था की बाबा सब कुछ सिखा  देगा और शक्ति भी देगा तो जैसा सोचा था वैसे ही हुवा .
  ट्रेनिंग मिलने के बाद एक विश्वास बढ़ा और फिर निश्चिंत होकर साइकिल यात्रा पर निकाल पढ़े। ज़ैसे जैसे यात्रा आगे बड़ा वैसे वैसे मुझे बहुत कुछ सीकने को मिला और अपनी छुपी हुयी प्रतिभा को प्रतक्ष करने का मोख भी मिला।  स्कूल और कॉलेज में बोलने का मोख मिला और एक ड्रामा भी किया (नारद और विष्णु का संवाद ) जो लोगो को और टीम को काफी पसंद आया और जिस से मेरे दिल का होसला बुलंद हुवा।
साइकिल चलते समय बहुत कड़ी धुप का सम्माना किया और तीन दिन बारिश में भी साइकिल चलने का अनुभव किया ये भी हमारे लिए और मेरे लिए एक विशेष अनुभव रहा घर में रहते तो बारिश के समय तो बहार ही नहीं निकलते और यात्रा में तो बहुत ख़ुशी से मौसम का आनंद उठाते साइकिल यात्रा किया और साथ साथ विशेष कार्यक्रम भी किये
ये सब बाबा की कृपा ही था जो मुझे शक्ति दिया और हम ऐसा कर पाए  अंत में मै येही कहना चाहुगा की अगर फिर से ऐसा मोख मिले तो जरुरु में साइकिल यात्रा करना चाहूँगा
और आप से भी कहूँगा की आप भी ऐसे स्वर्णिम औसर का अवश्य लाभ ले जो ख़ुशी मुझे मिली है वो आपको भी प्राप्त हो ये मेरी शुभ कामनाये।
कुछ विशेष अनुभव भी रहा साइकिल चलते चलते कभी कभी ऐसा भी लगा की साइकिल मै  नहीं साइकिल अपने आप चल रही हो में साइकिल पर हु और चला कोई और रहा है कुछ पल ऐसे अनुभव रहा जैसे परमात्म प्यार की रिम जिम मेरे ऊपर हो रहा है   ये अनुभव मेरे जीवन का एक यादगार पल जो में कभी भूल नहीं सकता।
उज्वल भारत के निर्माण के लिए मेरी ओर से एक बूंद का भी सहयोग हुवा हो तो ये मेरे लिए बहुत ख़ुशी की बात है और ऐसे शुभ कार्य के लिए सेवा के लिए में समय देता रहूँगा