श्री सोनाणा खेतलाजी साइकिल यात्रा -२
कोयम्बतूर ,चैन्नई ,होसुर से बंगलूर होते हुवे सोनाणा खेतलाजी साइकिल यात्रा आज आबू रोड आई है और माउंट आबू के लिए रावण हो चुकी है इसी मध्य हमारी (रेडियो मधुबन ) उन से मुलाकात हुई जब हमने देखा की ६0 से ७0 युवा इस साइकिल यात्रा में है और बड़े आराम से भाजन करते हुवा साइकिल के साथ माउंट आबू चलते हुवे जा रहे है ये है समुह या एकता की शक्ति ..तब हमने उन युवावो से बातचीत की आपको साइकिल चलते समय कोई तकलीफ नहीं होती है पूरा दिन और वो भी १६ से १ ८ दिन हो गए है और आगे भी जाना है तो उन युवा का येही जब था कोई तकलीफ नहीं होती भक्ति की शक्ति है और संग के साथ है
एकता और शांति का सन्देश लिए ये युवा आगे आगे चल रहे थे माउंट आबू के लिए ...
१-दिनेश कोयम्बतूर से साइकिल चलकर आये है और उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुवा रास्ते में रात में वे मंदिर में रुखते थे और फिर सुबह आगे के लिए निखलते ...
२ -प्रकाश सूरत से आया है साइकिल पर और उनके साथ और भी १० युवा है जो सूरत से ही आये है साइकिल चलाकर ..
३ -लक्ष्मन जी अमहदाबाद से १८ दिन से ओ साइकिल यात्रा कर रहे है उनको अच्छा लग रहा है रास्ते में कुछ तकलीफ नहीं हुआ सब शांति से चल रहा है
४-सलारामजी आहोर से भक्त जानों को युवावो को उमंग देने आये माउंट आबू .और आगे जब यात्रा का लक्ष के बारे में पुच्छा तो बताया की यात्रा का मुक्य लक्ष येही है की आप किसी भी तरह से आप अपने कुलदेव के पास जाना और शांति और एकता का सन्देश जग में लावो ....२०१२ में हम भी साइकिल यात्रा किया है ये भी बताया
५ .जितुभाई जो मुक्य युवावो के साथ यात्रा की देख रेख करते है उन्हों ने भी अपने अनुभव बताया की खेतलाजी का दर्शन से बहुत सुख मिलता है शांति का अनुभव होता है और मनोकामना पूरा होता है एक शक्ति मिलती है साइकिल यात्रा का लक्ष शांति और एकता और साद भावना को जगाना है .......
आज भी संसर में भक्ति भव लोगो में है आप सोचो चैन्नई से खेतलाजी तक साइकिल यात्रा पूरा एक महिना
तक अपने कुलदेव का दर्शन करने ७० से ७५ युवा और भक्तजन जिसका जैसा समता हो वो अलग से अपने समय अनुसार जुड़ते गये…. और १० अप्रैल २०१३ तक खेतलाजी का दर्शन करना ..इस में टीम वर्क है सहयोग की भावना एक दुसरे राज्य के युवा आपस में मिलेंगे और एक यादगार पल अपने जीवन का बनायेंगे .इस यात्रा को देख मुझे बहुत ख़ुशी हुई और ये समाचार पढ़ कर आपको भी ख़ुशी होगी इसी आशा के साथ को भी बहुत बहुत सुभ कामनाये रेडियो मधुबन की ओर से. धन्यवाद .
आपका
रेडियो मधुबन
No comments:
Post a Comment