शिव भोले नटराज आज,
तुम्हें प्रणाम करता हूँ।
आपके भरोसे मैं सदा
किसी से नहीं डरता हूँ।
आपकी साक्षी में मर्यादाओं से,
मैं आज संकल्प करता हूँ।
देश सेवा में निरन्तर लीन रहूं,
यही नम्र निवेदन करता हूँ।
विद्या अरु बुद्धि का
समन्वय आज है।
आद्य गुरु कलामूर्ति
साक्षी नटराज है।
हे, महादेव, वरदान दो ऐसा,
सदाअर्पित जनसेवा में रहूँ।
ऊंच नीच का भेद त्याग
जन जन की सेवा में रहूं।
No comments:
Post a Comment