Monday, May 16, 2016

संगम पर......


संगम पर आपने  दिए ऐसे वरदान 
जिस से जन जन का भला कर पऊ 
निस्वार्थ करू देश सेवा 
तन मन धन भी लुटा पऊ 

ब्राह्मण बन ज्ञान बांट कर 
अंधकार को दूर भगाऊ 
प्रकाश रुपी आत्मा दीप से 
देश में नई ज्योति जगाऊ 

संगम पर आपने  दिए ऐसे वरदान 
जिस से जन जन का भला कर पऊ 

No comments:

Post a Comment