वन्दे मातमतरम , गईये
भारत का मान बढाइये
सम्प्रदायिक का सदभावना की,
प्रेम की धारा बहाइये।
दानवता को दूर भाग।कर,
मानवता अपनाइये।
आतंकी विस्फोट विरोध में,
सभी एक हो जाइये।
सम्प्रदायिकता के जहर से
हमे सदा ही बचना है।
सदा रहे सभी प्रेम से,
सच्चा भारत बनाना है।
हिंदुस्तान में अमन चैन रहे,
यह सब को संकल्प लेना है
आतंककारी गतिविधियों को,
जड़ से सदा हटाना है।
No comments:
Post a Comment