एक नया प्रकाश आया है।
हिंदुस्तान के निवासियों को,
यह नवीन संदेश लाया है।
जगमगाती हमेशा ज्योत रहे,
नववर्ष सदा खुशहाल रहे।
आतंकवादियों को कर समाप्त,
भारत वर्ष हमेशा आबाद रहे।
भारत वर्ष से भ्रष्टाचार हटाकर,
ईमान की मिसाल कायम होगी।
महँगाई पर लगा अंकुश,
जनता में कुछ राहत होगी।
भारत वर्ष सदा प्रगति करे,
काका भारतीय की मंगल कामना है।
नववर्ष का करें स्वागत,
यह मेरी हार्दिक मन-भावना है।
@@@@@ॐ @@@@@
No comments:
Post a Comment