Saturday, February 23, 2013

Bhagya Aur Kismat

आज सब सोचते है की लक्ष्मी घर में हो तो सुख जीवन में होगा और इसी विचार को पकड़कर  दिन सुरु करते है जब की सुख का रास्ता  ही कुछ और है सुख के लिए ज्ञान और एक सही समझ की जरुरत है इस संसार को  और इस के नियम को समझ ले तो जीवन सुखमय बन जायेंगा एक छोटा उदहारण से समझ ले तो पैसा से सुख नहीं पर सुख के साधन खरीद सकते है और सुख के साधन भी सदा काल का सुख नहीं दे सकता और ये भी देखा है की साधन के और ही हम गुलाम बन जाते है जब हम कोई चीज खरीद लेते है तो उस् का ध्यान रखते है याने पैसे से खरीदो और फिर उसकी देख रेख करो याने आमिर बनो और अमीरी की गुलमी करो .....वा  रे किस्मत ..एक राज की बात है किस्मत का सही अर्थ ये है ...
किस+ मत याने किसके मत पर चलो तो सुख मिलेंगा ये बहुत अहम् बात है अपना किस्मत बनाना है तो सुना है इश्वर की मत सर्व का कल्याण करी है ...ये हमने सुना है और इश्वर ही सर्व का सद्गति दाता है, मानुष तो दुर्गति दाता है इस लिए इश्वर की ही  मत पर चलो तो किस्मत सवार जाएँगी ...

Friday, February 22, 2013

AAge Pat Peche Sapat

घर की एकता को बनाये रखने के कुछ ऐसे करना है जो लकड़ी भी न टूटे और सप भी मर जाये ......
जैसे हम घर में रहते है पूरा परिवार है एक साथ रहते है तो सहज ही हर एक बात सब की टिक तो नहीं होगी
और ऐसे में कभी  सास और बहु  में कुछ हो जय तो वो शाम को घर लौटे अपने पतियों को बतायेगी की आज ऐसा आपकी बहु ने किया और आज ऐसा आपकी माँ ने कहा तो ऐसे हालत में बस पतियों को सब कुछ सुन भी लेना है और जब सुबह उठो तो ऐसा हो जैसे "आगे पठ और पिच्छे सपाट" हो आने आप रोज की तरह अपने काम में लग जव और रात जो कुछ सुना उसे भूल जय इसी में परिवार की एकता बनी रहती है और यही तरीका है ............... जीवन जीने का ......बस  खुश रहिये तरीका कुछ भी हो .

Thursday, February 21, 2013

Maa Baap ka Kayal

हम ने देखा है कभी कभी कोई माँ बाप अपने बच्चों को बहुत पढ़ा देता है और कभी तो वो अपने बच्चों को इतना पढ़ा देते है की वो अपने माँ बाप को ही कम समझने लगता है या फिर तुच्छ समझ लेते है इस लिए
बच्चो को इतना भी नहीं पढ़ाव की वो आपको ही पढ़ाने लगे .
और ये भी देखा है की कोई माँ बाप अपने बच्चों को पढ़ाते ही नहीं फिर ये भी देखा है की कोई बच्चो को टिक उतना ही पढ़ते है जितना उनका काम चले गुजर हो .......
अब ये भी देखा गया है की जो अपने बच्चो को पढ़ने के साथ अपना कायल भी रख़ते है वो बहुत खुश है निर्बर नहीं है और जो माँ बाप ऐसा नहीं करते वो बहुत रोते है और फिर बहुत कोशिश के बाद भी हालत नहीं बदलते है ........इस लिए बाला करो पर ऐसा न हो की आपका बुरा हो ...कुछ करके परेशां और कुछ नहीं करके परेशां ..
शयद अभी कुछ ज़िन्दगी के नए पहलूवो को हमको  समझना बाकि है अभी सितारों के आगे कुछ सफ़र बाकि है .


Tuesday, February 19, 2013

Be Positive all the Time

The people around you when you meet them some time some people on the post they show that they are doing everything right. But you cannot account their action as right they smile they say i will but sometime it may be a action of cooperation but not by the heart. or we can say it will take time but be patent and be positive because each seed when you put in soil it take her time so positive and do the right job from your side....and delivery your right action all the time......each and every action of everyone account.

Monday, February 18, 2013

Media Makes Smiling Faces

कुछ कहना चाहता है दिल मेरा, आज कल मीडिया के साथ लोग बिना कराण के भी मुस्कुराते है क्या कभी सोचा है आप और हम ऐसा क्यों करते है एक बहुत अच्छी बात ये है की हम दूसरो के सामने अच्छा दिकना चाहते है बस येही एक बात सीक्रेट है आपके जीवन को भी सुंदर बनाने की आप  सोचते होंगे कैसे होगा......
जैसे हम मीडिया के सामने अच्छा प्रदर्शन अपना करते है वैसे ही हमें हर वक्त करना है और ये पूरी दुनिया एक बहुत बड़ा मीडिया है जिसे भगवन ने हमारे लिए बनाया है ...अगर हम ऐसा करेंगे तो हमें कभी नकली
प्रदर्शन करने की जरुरत नहीं होगी और हम हर वक्त अच्छा कर्म करेंगे और बहुत जल्दी हम इस दुनिया में
फेमस हो जायेंगे ........क्यों की हमें ये याद रहेगा की हम भगवन के डायरेक्शन में काम कर रहे है जो पूरी दुनिया का डायरेक्टर प्रोडूसर और सृजनकर्ता है .........और बहुत कुछ सोचा या करना नहीं पर सदा मुस्कान के साथ अच्छी सोच बनी रहे ..........अब मुझे लगता है अप समझ गए होंगे हम क्या कहना चाहते है।

Saturday, February 16, 2013

Once upon a Time.......

Once upon a time i feel that how this media guys meet directly to the person on the stage or on the events ...
How it is possible it was a thought in my mind and it is said that as you think you become and today i feel it is very easy to meet people by some rule and regulation you as to follow nothing else ....

Friday, February 15, 2013

Camel Riders.....

Today even at Rajasthan we cannot see the camel riders due to Modern life style and Transports by wheels has been Increased one side we feel good but by other side we lack to our natural Transportation .........
were the people were mixed with Culture .......