RJ Ramesh @RadioMadhuban | Inspiring Stories, Interviews & Ghazal Sessions Explore the inspiring journey of RJ Ramesh, the soulful voice behind Radio Madhuban 90.4 FM. Dive into heart-touching interviews, musical evenings, and stories from shows like 'Baatein Mulakatein' and 'Rubaroo'.
Saturday, July 2, 2011
Thursday, June 30, 2011

फूलो की अपनी एक खूबसूरती है जो और किसी में नहीं है
उनकी कोमलता और पवित्रता
किसी भी रंग में वो रंगे हो
जो भी उनकी तरफ देखता है
वो देखने वाले को एक प्रेम का सन्देश देता है एक पवित्रता का परिचय देता है ................. ........... सुन्दरता का वो
खामोश फूलो का चेहरा बिना बोले बहुत कुछ बोल देता है अगर मनुष्य थोडा अपने अन्दर झाकले
तो वो भी शांति को अपने जीवन में उतार कर वह भी फूलों की तरह रूहानी खुशबू और पवित्रता
आपने चारो और भिखेर सकता है ..........
Monday, June 27, 2011
आज आदमी के पास समय की कमी है वो उसके आसपास भी देख नहीं रहा है
औरसुख पाने की इच्छा में वह धन कमाने की एक अनचाहे बंधन में बंद गया हैऔर जो सुख ईश्वर ने उसे दिया है उसकी तरफ उसका ध्यान ही नहीं है
कभी तो अपने बंधन से बाहर आकर उस उस ईश्वर का दिया हुआ कुदरत की तरफ
एक नज़र देखो पल भर में आपकी आख़े सुख का अनुभव करेगी
Saturday, June 25, 2011
जिसे सदा अपने साथ रखना है
कभी भी हिम्मत न हारना
पुरे लगन से अपने लक्ष की ओर
लगे रहना ही सफलता को पाना है
कभी कभी ये देखा गया है की
बहुत मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती
वाही पर हिम्मत का एक ही कदम बड़ा दो
और फिर देखना कैसे सफलता आपकी
कदम चूमेगी .
मरने वाले को सवर्ग नसीब होता है कहते है
पैर जो मर मिटते है वाही असमान में चमकते है
Tuesday, June 21, 2011
बहुत कम लोग इस को समझ पाते है
और जो समझ जाते है वो अपने
लक्ष की और जाने लगते है
पर जो नहीं समझ पाए वो अपने लक्ष से दूर है
मनुष जीवन महान बताया जाता है
और मनुष महान बनता है अपने संयम और नियम से
इस लिए कहते है
संयम और नियम मनुष जीवन की शोभा है और जो लोग संयम और नियम को अपनाते है
वो भी लक्ष की और बने रहते है
Monday, June 20, 2011
कोई रूप देखा कोई रंग देखा कोई दिल देखा कोई ईमान देखा कोई नाम देखा कोई आकार देखा
इस दुनिया में हर कोई अपने अनुरूप देखता है
आप क्या देख रहो हो यह आपका अनुभव बन जाता है
आप क्या लेना चाहते हो ये आप को पता है
जैसा आप चाहते हो वैसे आप देखते हो
और वैसे ही आप को मिलता भी है फिर भी आप अगर खुश नहीं है
तो कही न कही देखने या चाहने में अंतर है
कोई बात नहीं एक बार फिर चेक करो और कोशिश करो
सुना है कोशिशि करने वालोकी हार नहीं होती है

आप क्या देख रहो हो यह आपका अनुभव बन जाता है
आप क्या लेना चाहते हो ये आप को पता है
जैसा आप चाहते हो वैसे आप देखते हो
और वैसे ही आप को मिलता भी है फिर भी आप अगर खुश नहीं है
तो कही न कही देखने या चाहने में अंतर है
कोई बात नहीं एक बार फिर चेक करो और कोशिश करो
सुना है कोशिशि करने वालोकी हार नहीं होती है
Saturday, June 18, 2011
जीवन की धरा चलती रहती रूकती नहीं
एक एक पल एक एक सेकंड जू मिसाल चलती है
बड़ा सूक्षम रूप से हर चीज , आदमी , पंच तत्त्व , संसार की गतिविदी
सब चल रहे है पर कभी हम इस की और देखते तक नहीं
हमारे पास समय ही नहीं है
जो लोग समय को पहचान नहीं सकते समय का उपयोग नहीं करते है और समय को बहुत गवाए है............ वाही लोग आज समय के शिकार है उन्हें यह सूक्षम कारोबार नहीं देखाई देगा
और वाही कहंगे समय ही नहीं है
समय को पहचानो येही समय की मांग है
पल दो पल दिन में कभी धयान भी किया करो
वक्त का क्या बरोसा मौत कभी आ जाये
क्या बरोसा जिंदगानी का आदमी है बबूला पानी का
कल क्या होगा किसीको पता नहीं
फिर भी कल की सब को चिंता है
अगर आज और अभी को अच्छा बना लेते है
तो कल तो आपका ही है
जो आज करते है उसका ही फल का हम पते है
सो अब तो अच्छा सोचो येही जीवन का राज है
क्या बरोसा जिंदगानी का आदमी है बबूला पानी का
कल क्या होगा किसीको पता नहीं
फिर भी कल की सब को चिंता है
अगर आज और अभी को अच्छा बना लेते है
तो कल तो आपका ही है
जो आज करते है उसका ही फल का हम पते है
सो अब तो अच्छा सोचो येही जीवन का राज है
Subscribe to:
Posts (Atom)